वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ तुलसीसदन (हादीहाल) में किया गया। विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य एवं जिलाधिकारी ने डा0 नितिन बंसल ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम की रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोकभवन लखनऊ से हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया जिसका सजीव प्रसारण तुलसीसदन (हादीहाल) में विधायक सदर राजेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जी0एम0 शुक्ला, प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक अशोक कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 ओपी राय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी सहित अधिकारीगण, बच्चों एवं जनसामान्य द्वारा देखा गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सम्बन्ध में जागरूक करते हुये कहा कि घरों के आस-पास साफ सफाई रखें तथा जल जमाव न होने दें, व्यक्तिगत साफ-सफाई तथा कुपोषित बच्चों के प्रति विशेष ध्यान रखें, मच्छरों से बचने के लिये पूरी बॉह वाली कमीज और पैन्ट पहने, स्वच्छ पेयजल पीयें। बुखार होने पर बच्चों को बिना किसी देरी के उपचार के लिये सरकारी अस्पताल लायें, कोई भी बुखार दिमागी बुखार हो सकता है।इस अवसर पर विधायक सदर ने कहा कि व्यक्ति की पहचान उसके कर्मो से होती है इसलिये शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी देना जरूरी है। उ0प्र0 सरकार बच्चों का भविष्य संभालने का कार्य कर रही है। प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों का नामांकन करायें तथा उन्हें स्कूल भेजे, एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, सभी को शिक्षा मिले। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत विधायक सदर ने कहा कि हम सबको सफाई पर विशेष ध्यान देकर इसे सफल बनाना है। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि पिछले सत्र में नामांकन का लक्ष्य 52284 दिया गया था जिसके सापेक्ष 93068 बच्चों का नामांकन हुआ जो लक्ष्य से 40820 अधिक था। जनपद में कुल 15 आवासीय कस्तूरबा गांधी विद्यालय संचालित है जिसमें कुल नामांकित 1700 छात्राओं को सभी प्रकार के निःशुल्क सामग्री देते हुये शिक्षा प्रदान की जा रही है। डीबीटी के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों के के खाते में 1200 रूपये भेजा जा रहा है। कायाकल्प के माध्यम से 19 पैरामीटर में तीव्र गति से कार्य चल रहा है। विद्यालयों में निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें बच्चों में वितरित की जा रही है। इस अवसर पर कम्पोजिट स्कूल सुखपाल नगर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली वर्तिका, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मोहम्मद शैफ, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शाहिद और कक्षा 8 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अनुराग प्रजापति, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले शालू पटेल और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बुसरा प्रवीण को शील्ड एवं उपहकार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालयों के बच्चों द्वारा स्कूल चलो अभियान गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति की गयी। इस दौरान विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य एवं अन्य अतिथियों ने स्कूल के बच्चों निःशुल्क पुस्तक का वितरण भी किया। कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र ओझा ने किया।
हां नहीं
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ