रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। तहसील इलाके के ग्राम जहाँगिरवा स्थित बाबू सिद्दीक एमआई स्कूल में निःशुल्क एडमिशन कैंप व अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर मोहम्मद सलमान व संचालन प्रधानध्यापक राधेश्याम ने किया। कैम्प में चालीस बच्चों का निःशुल्क एडमिशन किया गया। अभिभावक गोष्ठी में विद्यालय प्रबन्धक शबा परवीन के साथ विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं अभिभावक उमेश तिवारी, नन्द किशोर तिवारी,नितिन मिश्रा, यार मोहम्मद, मोहम्मद युनुश, पूनम वर्मा ,सूरसती, महसरून निशा आदि उपस्थित रहे।