मोहम्मद सुलेमान /राकेश कुमार सिंह
गोंडा! गोंडा शहर में एक ई रिक्शा चालक पूरे रमजान माह में यात्रियों को फ्री सेवा देते हैं जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है।
ई रिक्शा चालक मोहम्मद हाशिम ने बताया कि पूरे रमजान माह में हम यात्रियों को फ्री में सेवा करते हैं ई रिक्शा चालक मोहम्मद हाशिम गोंडा स्टेशन रोड महारानी गंज के मूल निवासी हैं जो पूरे रमजान में रोजेदारों के लिए फ्री सर्विस देते हैं जिनकी काफी चर्चा है लोग कहते हैं कि इस महंगाई और बेरोजगारी के दौर में इन भाई का यह नेक काम देख कर दिल खुश हो जाता है ऐसे भाई को सलाम एवं सेल्यूट,इनके इस कार्य की क्षेत्र में पूरे शहर में काफी चर्चा है लोग कहते हैं कि आज के महंगाई के दौर में एक ऐसा कोई छोड़ने वाला नहीं है लेकिन मोहम्मद हाशिम भाई ऐसे व्यक्ति हैं जो रोजेदारों को चाहे वह स्टेशन से चौक आता हो चाहे वह स्टेशन से कचहरी जाने वाला हो या कहीं शहर में जाने वाला हो उसे मुफ्त सर्विस देते हैं उन्होंने बताया कि पूरे रमजान हम रोजेदारों की सेवा करेंगे वही लोगों ने कहा कि अल्लाह इनके इस नेक काम के लिए इनके रोजी में बरकत अता फरमाए!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ