शांति फाउन्डेशन द्वारा सोनबरसा के बच्चों को दान स्वरूप बुक सेट, स्कूल बैग,नोट बुक व पेन कराया उपलब्ध
मो सुलेमान
गोंडा ! गुरुवार को शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम के सुविधा विहीन घरों से आने वाले बच्चों को शांति फाउन्डेशन गोण्डा के सचिव गया प्रसाद आनन्द द्वारा विभिन्न वस्तुएं दान स्वरूप भेंट की गई।इसी क्रम में केशमी भारती को नवीं कक्षा की बुक सेट व कापी,अमन कुमार को स्कूल बैग, सुषमा, खुशनाज, काजल पासवान, मुनिया तिवारी, दिनेश, आदित्य पासवान, प्रिंस यादव,मो० शोयब, रूबी भारती,साकिरा बानो, अंशिका मौर्या, मनीषा मौर्या आदि लगभग पन्द्रह बच्चों को नोट बुक व पेन भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।साथ ही भविष्य में भी उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित करने का वादा किया। गया प्रसाद द्वारा शिक्षा के महत्व को दर्शाता हुआ एक गीत भी प्रस्तुत किया गया।इस नेक कार्य के लिए स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक बलजीत सिंह कनौजिया व शिक्षकों राम अनुज, शताब्दी वर्मा, सुरेश कुमार, अमर ज्योति शर्मा, पूनम यादव, अनुराधा मिश्रा, चित्रावती मौर्य आदि द्वारा संस्था की अध्यक्षा पिंकी देवी, संयोजक सुनील आनंद, संरक्षक शिवप्रसाद आनन्द का आभार व्यक्त किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ