मो सुलेमान
गोंडा ! बृहस्पतिवार को वजीरगंज ब्लॉक पर स्कूल चलो अभियान रैली आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज हर्षित पांडेय के नेतृत्व में निकाली गई।रैली को मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पंकज सिंह एवम विशिष्ठ अतिथि खंड विकास अधिकारी विजयकांत मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली का उद्देश्य बच्चों एवम अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना था। रैली में वजीरगंज ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों छात्र/ छात्राएं, शिक्षक/ शिक्षिकायें,विभिन्न शिक्षक संगठनों के समस्त पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।रैली ब्लॉक से प्रारंभ होकर बाजार के मुख्य मार्गों एवम गांव की गलियों से होते हुए पर बी आर सी वजीरगंज पर समाप्त हुई।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1090 की टीम से गार्गी मिश्रा एवं रुचि तिवारी द्वारा भी रैली में प्रतिभाग किया गया। सैकड़ों की संख्या में बच्चे हाथ में बैनर , तकथी, झंडी लेकर स्कूल चलो स्कूल चलो, आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरूर जाएंगे, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ स्कूल में चलकर नाम लिखाओ, बेटा बेटी एक समान सबको मिले प्राथमिक ज्ञान ……… आदि नारे लगा रहे थे।
बच्चों के नारे सुनकर लोग घरों से निकलकर उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे।वजीरगंज के खंड शिक्षा अधिकारी हर्षित पांडेय ने बताया कि आज स्कूल चलो अभियान की शुरुवात हुई है।शासन के निर्देशानुसार स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक विद्यालय द्वारा अपने सेवित क्षेत्र में स्कूल चलो अभियान रैली निकालकर बच्चों और अभिभावकों को जागरूक करना है ।
एक माह तक चलने वाले इस अभियान में हमारे सभी शिक्षक घर घर दस्तक देकर यह सुनिश्चित करेंगे की कोई बच्चा नामांकन से वंचित न रहे। ए आर पी घनश्याम मौर्या ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है जब तक एक भी बच्चा नामांकन से वंचित है हमारा मिशन अधूरा रहेगा।
रैली में प्राथमिक विद्यालय भगोहर द्वितीय की प्रधानाध्यापिका अर्चना तिवारी, कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन नीलम वर्मा एवम यादव उमा, प्राथमिक विद्यालय पूरे गुलरिहा की प्रधानाध्यापिका पूजा स्वर्णकार, प्राथमिक विद्यालय पूरे ब्रह्मचारी से दीप्ति मिश्रा,पूरे ढाढू से आभा मिश्रा ,कंपोजिट विद्यालय वजीरगंज से माधव राम शुक्ला।
राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डा0 राजेश प्रताप सिंह, दयाशंकर प्रजापति, और सुनील कुमार आनंद ने अपने अपने विद्यालय के बच्चों के साथ इस रैली में प्रतिभाग किया। ए आर पी धीरेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे ब्लॉक के सभी शिक्षक हर हाल में नामांकन के लक्ष्य को 100 प्रतिशत पूरा करेंगे।
रैली में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अवनीश पांडेय,मंत्री आनंद सिंह कन्हैया लाल, श्याम सुंदर सिंह,अजय कुमार यादव,संतलाल पाण्डेय,राकेश दुबे,विक्की रजक,रमाशंकर सिंह,रविन्द्र मौर्या,स्वप्निल सिंह,शिवनाथ,स्वेता यादव, नोडल संकुल राधेश्याम तिवारी, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र नाथ सिंह, पूर्व ए बी आर सी प्रमोद सिंह, ए आर पी अशोक कुमार मौर्य, संजय कुमार, गंगेश्वर प्रसाद, नरेंद्र कौशल, सुनील गोस्वामी, विष्णु गुप्ता,अवनीश द्विवेदी, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, विपिन श्रीवास्तव, विशाल शर्मा,शिव कुमार, हरिहर प्रताप सिंह, अवनीश मिश्रा, केयर इंडिया की टीम से प्रगति राज आदि सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ