Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

high school - intermediate Examinationधौरहरा में शत प्रतिशत रहा हाईस्कूल व इण्टर परीक्षा का परिणाम



कमलेश 

धौरहरा खीरी:यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट कक्षाओं का जारी हुए परीक्षा परिणाम में ईसानगर क्षेत्र के कस्बा खमरिया में स्थित श्रीमती चंद्र प्रभा सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज में 100 प्रतिशत छात्र एवं छात्राएं पास हुई। वही सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज,श्रीमती कलावती बाल विद्या  मंदिर इण्टर कालेज रेहुआ व ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज खमरिया समेत अन्य कालेजों के बच्चों ने भी अच्छे अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।


मंगलवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इण्टर की कक्षाओं का जारी हुए परीक्षा परिणाम में क़स्बा खमरिया में स्थित श्रीमती चंद्रप्रभा सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज में हाईस्कूल में अंकित कुमार ने 92.16 प्रतिशत अंक पाकर पहले स्थान पर रहे वही प्रिंस वर्मा 91.33 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे एवं जनार्दन 91.11 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहा। 


इसके अलावा इण्टर कक्षा में अभिनव बाजपेई 92.4 प्रथम,आयुष मिश्रा 85.5 सेकेंड व तृतीय स्थान पर प्रिया जायसवाल रही जिनको 82.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। 


इस दौरान कालेज के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उनके कालेज का परिणाम है 100 प्रतिशत रहा है। वही सीताराम पब्लिक इण्टर कालेज महरिया में इण्टर में रंजीत कुमार,सचिन रस्तोगी व पवन गौड़ व हाईस्कूल में सबसे अर्पित कुमार,शुभम कुमार व सुमंत कुमार ने बेहतर अंक प्राप्त किये। 


इसके साथ ही श्रीमती कलावती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज रेहुआ में हाईस्कूल में प्रांशु कुमार,अनन्या वर्मा व प्रियांशु ने व इण्टर में आंशिक चौधरी जे 92.2प्रतिशत,चावली वर्मा ने 85 तो निधि वर्मा ने 82 प्रतिशत अंक पप्राप्त कर स्कूल में टॉप रहे।बेहतर अंक प्राप्त किया। 


वही ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज खमरिया में हाईस्कूल की शिवानी धनगर ने 92 प्रतिशत,अनामिका यादव 91.83 व सावन गुप्ता ने 91.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए वही इण्टर की कक्षा में पारितोष बाजपेई ने 88.4,मो.सुहेल ने 87.6 व शैलेन्द्र दीक्षित ने 87.2 प्रतिशत अंक पाकर अपने कॉलेज में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे