नवाबगंज:हिरण को कुत्तों ने नोचा



पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या 

नवाबगंज गोण्डा:नवाबगंज क्षेत्र के महंगूपुर गाँव में बुधवार की सुबह एक हिरण का बच्चा पानी की तलाश में ग्रामीण आबादी की तरफ चला आया जिसे देख स्थानीय कुत्तो ने हमला कर घायल कर दिया। हिरण जान बचाते हुए एक झाड़ी में जा घुसा किन्तु कुत्ते उसके पीछे लगे रहे। 


गाँव के ही रामशंकर शर्मा जो की विहिप के जिला सह संयोजक हैं को जानकारी होने पर उन्होंने सर्वेश पाण्डेय के सहयोग से कुत्ते से हिरण की जान बचाई साथ ही 1962 एंम्बुलेंस सेवा की सहायता से घायल हिरण इलाज कराया. उसके इसकी सूचना वन विभाग को दी. 


मौके पर पहुंचे वन दरोगा अरुण तिवारी ने हिरण को अपने कब्जे में लिया.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने