नवाबगंज पुलिस एक्शन में, 12 गिरफ्तार | CRIME JUNCTION नवाबगंज पुलिस एक्शन में, 12 गिरफ्तार
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज पुलिस एक्शन में, 12 गिरफ्तार



पं श्याम त्रिपाठी / बनारसी मौर्या 

नवाबगंज (गोण्डा) आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पुलिस एक्शन में आ चुकी है। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशानुसार विशेष धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस द्वारा 12 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।


 प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित करके विशेष धरपकड़ अभियान के तहत थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों और कस्बे से हरिश्चन्द पुत्र राम गोली निवासी दत्तनगर, रामधीरज पुत्र दीना निवासी कटराभोगचन्द ,प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ छोटकऊ पुत्र  कष्ण विहारी निवासी सिरसा खैरगाढ़ा दुखहरन पुत्र जैसरतन निवासी चकमखा, हरिवंशपुर, राम जग पुत्र सियाराम निवासी दरोगापुरवा कल्यानपुर, शुभम सिंह पुत्र पृथ्वीराज सिंह निवासी नगवा,राम गोपाल पुत्र राम दुलारे निवासी चकमखा हरिवंशपुर, दिलावर पुत्र मो0 यासीन निवासी मो0 कहरान कस्बा, राम कुमार पासी पुत्र महादेव निवासी सेमराशेखपुर, रन्जीत सिंह पुत्र दीनानाथ एवं अजीत सिंह पुत्र दीनानाथ निवासी ग्राम गोपसराय और रणजीत उर्फ रामू निवासी भोपतपुर सहित कुल 12 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया गया है।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे