कमलेश
ईसानगर खीरी:ईसानगर क्षेत्र के चपकहा गांव में बीते 15 दिन पहले खेत की मेड को लेकर हुए विवाद के दौरान की गई मारपीट में हुई हत्या के मामले मे वांछित एक अभियुक्त को शनिवार को थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने हसनपुर कटौली बाजार से पकड़कर जेल भेज दिया।
ईसानगर थाना क्षेत्र के गांव चपकहा में बीते 15 दिन पहले खेत की मेड को लेकर हुए विवाद व मारपीट के दौरान हुई हत्या के मामले में वांछित एक अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र मूले निवासी चपकहा को थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने हसनपुर कटौली बाजार से पकड़कर उस पर विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया। इस दौरान उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह सिपाही शिवचंद यादव,अक्षय राणा समेत अन्य सिपाही मौजूद रहे।
Tags
crime