गोण्डा जिले के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को मिला कायाकल्प पुरस्कार | CRIME JUNCTION गोण्डा जिले के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को मिला कायाकल्प पुरस्कार
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा जिले के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को मिला कायाकल्प पुरस्कार



रमेश कुमार मिश्रा 

गोण्डा:केंद्र सरकार की ओर से कायाकल्प पुरस्कार 2022-23 के लिए प्रदेश के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की सूची जारी की गयी है | इस सूची में जिले के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का भी नाम शामिल है | पुरस्कृत होने वाली स्वास्थ्य इकाईयों में सीएचसी करनैलगंज, परसपुर, पण्डरी कृपाल तथा वजीरगंज को चयनित किया गया है | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने बताया कि कायाकल्प स्कोर के आधार पर चिकित्सा इकाईयों को सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि आवंटित की गयी है |


सीएमओ ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत इस बार जिले के छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का मूल्यांकन किया गया था | मूल्यांकन में चार केन्द्रों को 70 फीसदी व उससे अधिक अंक प्राप्त हुए हैं | इनमें सीएचसी करनैलगंज का कायाकल्प स्कोर 79.43, सीएचसी परसपुर का कायाकल्प स्कोर 75.29, सीएचसी पण्डरी कृपाल का कायाकल्प स्कोर 71.14 व सीएचसी वजीरगंज का कायाकल्प स्कोर 70.00 है | इन सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को एक-एक लाख रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई है |


उन्होंने बताया जिन स्वास्थ्य इकाइयों को यह पुरस्कार मिला है, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं और आगे इससे बेहतर रैंक पाने के लिए प्रयासरत रहें तथा जिन स्वास्थ्य इकाइयों को यह पुरस्कार नहीं मिला है, वह कमियों को पूरा कर अगली बार रैंक पाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहें | 


सीएमओ ने बताया कि 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने में संबंधित इकाई के अधीक्षक, वहां की टीम, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधन इकाई और जिला क्वालिटी एश्योरेंस सेल के सम्मलित प्रयासों से यह सफलता हांसिल हुई है | उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 327 सीएचसी ऐसे हैं, जिन्होंने 70 फीसदी से अधिक अंक हासिल कर यह पुरस्कार प्राप्त किया है | संबंधित जिलों को मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश की ओर से पत्र भेजकर पुरस्कार की सूचना दी गई है |


क्वालिटी एश्योरेंस के नोडल व एसीएमओ डॉ जय गोविन्द ने बताया कि पुरस्कृत चिकित्सा इकाईयों को नियमानुसार प्राप्त धनराशि का 75 प्रतिशत अस्पताल में चिन्हित कमियों को पूरा कर स्वास्थ्य सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण करने तथा उपकरणों के रख-रखाव व्यवस्था आदि सुनिश्चित करने में खर्च की जाएगी | राशि का 25 प्रतिशत अधिकारियों व कर्मचारियों के उत्साहवर्धन पर खर्च किया जाएगा |


इस आधार पर होता है मूल्यांकन

क्वालिटी एश्योरेंस के डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट डॉ सुशील कुमार ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड के लिए अस्पताल का चयन वहां के रख-रखाव, स्वच्छता व साफ-सफाई, बॉयोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, इंफेक्शन कंट्रोल प्रैक्टिसेज, हाइजीन प्रमोशन व मरीजों के फीडबैक के मूल्यांकन पर तीन चरणों (इन्टर्नल, पीयर एवं एक्सटर्नल) में किया जाता है  |

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे