कर्नलगंज:मेधावियों को पुरस्कार देकर किया सम्मान



रजनीश/ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। नगर में संचालित दयानंद उच्चतर माध्यमिक बालिका विद्यालय में हाई स्कूल के मेधावी छात्र छात्राओं को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बुधवार को दयानंद उच्चतर माध्यमिक बालिका विद्यालय में आयोजित समारोह में हाई स्कूल में सभी सफल छात्र छात्राओं को माला पहनाकर व नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


 विद्यालय एवं नगर में सर्वाधिक अंक 571 (95.17 प्रतिशत) प्राप्त करने वाले आयुष वर्मा को विद्यालय द्वारा 5100 रूपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र आशीष सिंह 562(93.67 प्रतिशत) को 2100 रूपये तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा आरुषि कसौंधन 549 (91.5 प्रतिशत) को 1100 रूपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और उनका उत्साहवर्धन किया गया। 


इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी मेधावियों का मुंह मीठा कराया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी बच्चों का मार्गदर्शन भी किया गया। बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, माता पिता एवं टाइम टेबल बनाकर अथक परिश्रम को दिया। कार्यक्रम में प्रबंधक शिवनंदन वैश्य, प्रधानाचार्या अर्चना सक्सेना, उप प्रधानाचार्य कमल किशोर कसेरा तथा सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने