Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर पुलिस में मुख्यमंत्री के आदेश पर पुलिस कर्मी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज




गोण्डा:आखिरकार मनकापुर पुलिस ने मुख्यमंत्री के आदेश पर पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

गोण्डा जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र जोखनसिंह पुरवा गांव निवासिनी गुडडी पत्नी सतबीर ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई थी कि उसका पति सतबीर पुत्र संतराज 27 फरवरी को नवाबगंज अपने घर से मनकापुर मोतीगंज झिलाही राजगढ़ अपने ससुराल जा रहे थे कि तभी रात्री में मनकापुर विपरीत दिशा से आती हुई पुलिस की गाड़ी ने मनकापुर पेट्रोल पम्प के पास मेरे पति को गाड़ी से जोरदार टक्कर मार दी।


जिससे मेरे पति गाड़ी सहित काफी दूर जाकर गिरे टक्कर लगने के बाद पुलिस वाले जीप लेकर भागने लगे। पेट्रोल पम्प के कर्मचारी एवं मौके पर उपस्थित नागरिकों ने पुलिस जीप को दौड़ाकर रोका टक्कर लगने के बाद मेरे पति का एक पैर और एक हाथ मौके पर ही टूट गया था। नागरिकों द्वारा जब घेर कर पुलिस की गाड़ी को पकड़ा गया तब पुलिस वालों ने मेरे पति को उठाकर अपनी गाड़ी में लिटाया कुछ दूर ले जाने के बाद उन्होंने एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया एम्बलेंस में एक व्यक्ति के साथ एक पुलिसकर्मी भी था जो मेरे पति को एम्बुलेंस के द्वारा गोण्डा जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती किया।


टक्कर के समय जीप में जो पुलिसवाले थे अस्पताल में भर्ती कराते समय वे वहाँ उपस्थित नहीं थे। दूसरे पुलिसकर्मी अस्पताल मेरे पति के साथ गए थे। मेरे पति ने दुर्घटना के समय अपने घर सूचना देकर अवगत कराया था । कि पुलिस की जीप से मेरी दुर्घटना हो गई मेरे पति के मोबाइल से सारी काल डीटेल पुलिसवालों ने डीलीट कर दी थी। परिजनों के अस्पताल के बाद मौजूद पुलिसकर्मी ने मेरे पति का मोबाइल देकर और एक मोबाइल नम्बर देकर कहा कि कोई जरुरत पड़ेगी तो इस नम्बर पर फोन करना।


लेकिन कई बार फोन करने पर भी फोन नहीं उठाया गया।दुर्घटना होने के बाद पुलिस द्वारा मेरे पति की प्राथमिक रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई और न ही अस्पताल के कर्मचारियों ने मेरे पति का बयान दर्ज किया। क्योंकि दुर्घटना पुलिस की जीप एवं पुलिस के द्वारा की गई थी। उचित उपचार न मिल पाने की बजह से जब मेरे परिजनों ने अलग इलाज करने का फैसला किया तो अस्पताल से न ही डिस्चार्ज का कागज दिया गया न ही अन्य कोई कागजात परिजनों को सौपा गया। परिजनों ने निजी साधन से मेरे पति को सूर्या आर्थोपेडिक एण्ड स्पाइनल सेंटर जिला बस्ती भर्ती कराया।


मुख्यमंत्री के आदेश पर मनकापुर पुलिस ने मनकापुर के अज्ञात पुलिस कर्मी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे