Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर:पुरस्कार पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे



अखिलेश्वर तिवारी 

जनपद बलरामपुर में 10 अप्रैल को सुंदरदास राम लाल इंटर कॉलेज मे दीक्षांत एवं सम्मान का आयोजन किया गया । समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य एन. एन. मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश की भावी युवा पीढ़ी हैं ।


इनके विकास की जिम्मेदारी शिक्षकों के साथ अभिभावकों की भी है, सबको सदैव प्रयास करना चाहिए। उन्होंने परीक्षा में सफल रहे सभी छात्र-छात्राओं से भविष्य में और अधिक मेहनत कर पढ़ाई करने का आवाहन किया। उप प्रधानाचार्य लोकेश कुमार श्रीवास्तव ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की । 


उन्होंने अपने उद्बोधन में आए हुए सभी अभिभावको का निरंतर समर्थन और प्रोत्साहन के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन परीक्षा प्रभारी सुमन मिश्रा ने किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रत्येक छात्र छात्राओं को भविष्य में कभी भी हार नहीं मानना चाहिए और ना ही निराश होना चाहिए ।


 वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के नाम क्रमश: नर्सरी-अमन चौरसिया, परमेश्वर गोस्वामी, मरियम बानो, एलकेजी अभिनेश, पल्लवी, खुशबू, यूकेजी स्नेहा मौर्या, अर्पिता यादव, सुमित मिश्रा, कक्षा 01-सपना चौरसिया, आराध्या मिश्रा, साहिबा, कक्षा 02 युवराज सोनकर, शिवम यादव, ऋषि, कक्षा 03 इस्ता तिवारी, यश प्रताप सिंह, शुभी पांडे, कक्षा 04 अनस अहमद, नीतू यादव, मानसी वर्मा, कक्षा 05 शिवम मौर्य, खुशबू , अर्चित चौधरी, कक्षा 06 गौरी मिश्रा, गार्गी मिश्रा, समीक्षा तिवारी, कक्षा 07 मीनू गोस्वामी,नूर मोहम्मद, साक्षी, कक्षा 08 तनवी द्विवेदी, आकांक्षा दुबे, सुभि सिंह, कक्षा 09 आदित्य सिंह, विपिन कुमार पल्लवी पांडे, कक्ष्षा 11 विज्ञान वर्ग मे हरिशंकर मिश्र प्रथम, दीक्षा कुशवाहा द्वितीय व शिवा पांडे, आशुतोष पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वही कक्षा 11 कला वर्गग मे दीपिका प्रथम, आरोही यादव द्वितीय, वैष्णवी तिवारी व साक्षी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त्त किया । 


प्रत्येक कक्षा के 07 अन्य छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रबंध निदेशक अशोक तिवारी ने सभी शिक्षकों की सराहना करते हुए शुभकामना संदेश छात्र-छात्राओं को दिया । कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षिकाएं,  छात्र-छात्राएं तथा अभिभावक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे