Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मद्दौ भट्ठा पर हुए डॉक्टर के हत्या का खुलासा, नग्न अवस्था में जंगल में मिला था शव



अखिलेश्वर तिवारी 

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर पुलिस ने युवक के हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने मामूली विवाद में घेर कर हत्या करने के बाद शव को जंगल में छुपा दिया था। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक सादुल्लाह नगर थाना क्षेत्र के गोकुला बुर्जुग डीह गांव के रहने वाले कर्ताराम पुत्र दीन वर्मा के हत्या का खुलासा करते हुए थाना क्षेत्र के मद्दौचौरा गांव में रहने वाले राजू उर्फ हुकुम अली पुत्र रिक्खीराम उर्फ सहमुल्ला और सूरज कुमार पुत्र राजकुमार उर्फ गोपाली को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू व डण्डा बरामद किया है।


अब जानिए पूरा मामला

दरअसल, कर्ताराम वर्मा का 6 अक्टूबर को सादुल्लानगर थाना क्षेत्र के मद्दौ भट्ठा के जंगल में नग्न अवस्था में शव पाया गया था। मामले में मृतक के छोटे भाई राम भरत वर्मा ने स्थानीय पुलिस में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों हत्यारों को अमघटी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है।


इलाज करने निकला था डॉक्टर 

दरअसल, मृतक कर्ता राम वर्मा प्राइवेट चिकित्सक था। वह गांव-गांव में जाकर बीमार मवेशियों का दवा इलाज करता था। 5 अक्टूबर को डॉक्टर इलाज करने के लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर के घर से निकला था। लेकिन देर रात तक वापस घर नहीं पहुंचा, तो परिवार वालों को चिंता होने लगी। उन्होंने खोजबीन शुरू कर दी। पूरी रात गुजर के जाने के बावजूद भी कोई पता ना चला, लेकिन अगले दिन सुबह परिवार को सूचना मिली कि मद्दौ के जंगलों में डॉक्टर का शव पड़ा हुआ है। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई, कर्ताराम जंगल में नग्न अवस्था में पड़ा हुआ था। शरीर पर गहरे घाव के निशान बने हुए थे। देखने से साफ स्पष्ट हो रहा था कि डॉक्टर की हत्या करने के बाद शव छुपाने के लिए जंगल में फेंक दिया गया है। 


बाइक पर बैठने के लिए विवाद

पुलिस के हिरासत में आने के बाद पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि डॉक्टर, मोटरसाइकिल को खड़ी करके गांव में मवेशी का इलाज करने के लिए गया हुआ था। उसके वापस लौटने पर हम लोग मोटरसाइकिल पर बैठे हुए थे। इसी कारण से वह भड़क गया। जिससे दोनों के बीच विवाद हो गया, मेरे गांव में ही आकर उसने बेइज्जत कर दिया।


घेरकर की हत्या 

आरोपी ने पुलिस के पूछताछ में यह भी बताया कि, गांव में लोगों के सामने हुई बेइज्जती बर्दाश्त नहीं हुई, जिसके कारण दोनों लोगों ने योजना बनाकर के उसकी मोटरसाइकिल का पीछा किया। ओवरटेक करने के बाद डॉक्टर को घेर कर चाकू और डंडे से उसकी हत्या करने के बाद मद्दो भठ्ठा के जंगल में शव छिपा दिया।


बोले एसपी 

मामले का खुलासा करते हुए बलरामपुर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि ब्लाइंड मर्डर में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामूली विवाद में दोनों ने हत्या करके शव को जंगल के झाड़ियों में छुपा दिया था।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे