कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के फोटो को संशोधित करके सोशल मीडिया पर शेयर करना युवक को भारी पड़ गया है। मामले में हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष व बीजेपी के झिलाही मंडल मंत्री ने आरोपी युवक के खिलाफ आईटी एक्ट सहित बीएनएस की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मझेरिया गांव के रहने वाले हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह पुत्र दलजीत सिंह के शिकायती पत्र पर मनकापुर इलाके के पटीठ गांव के मजरे ओलीपुरवा के रहने वाले रमजान अंसारी पुत्र मुस्ताक अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपों के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
अब जानिए पूरा मामला
दरअसल, 7 अक्टूबर को शाम 6:30 बजे जिला उपाध्यक्ष सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक को स्क्रोल कर रहे थे, तभी उनकी नजर रमजान के पोस्ट पर पड़ी, जिसे देखते ही आनंद सिंह चौंक पड़े। दरअसल पोस्ट में, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो को एडिट करके आपत्तिजनक बनाया गया था। जिसे रमजान अंसारी के सोशल मीडिया अकाउंट से वायरल किया जा रहा था।
छवि धूमिल करने का कुत्सित प्रयास
शिकायतकर्ता के मुताबिक फोटो को एडिट करके सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए आरोपी के द्वारा प्रदेश सरकार और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। जो अति निंदनीय है। श्री सिंह ने कहा कि, फोटो को संशोधित करके वायरल करने से आम जनमानस को गहरा आघात पहुंचा है। वही हिंदू जन में वायरल फोटो को लेकर रोष व्याप्त है।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में मनकापुर कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि शिकायत पत्र के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस) 353(2) और सूचना प्रोधौगिकी (संशोधन) अधिनियम 66 के तहत कार्रवाई की गई है। मामले में जांच पड़ताल जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ