अखिलेश्वर तिवारी
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु से संबद्ध एमएलके पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में एमएससी की मेधावी छात्रा आराधना वर्मा को विश्वविद्यालय में टॉप करने पर आगामी दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से सम्मानित किए जाने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। विश्वविद्यालय स्थापना के बाद लगातार 09 वीं बार एमएलके पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभाग की छात्रा को स्वर्ण पदक मिलने का इतिहास बन रहा है ।
जानकारी के अनुसार यह उपलब्धि न केवल आराधना वर्मा की कड़ी मेहनत और लगन का प्रतिफल है, बल्कि एमएलके कालेज में वनस्पति विज्ञान विभाग के लिए भी एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है। विभागाध्यक्ष सहित समस्त शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं में इस सफलता को लेकर उत्साह और गर्व का वातावरण है। बताते चलें कि कि जब से सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडल की शुरुआत हई है, तब से हर वर्ष एमएलके पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राएं लगातार गोल्ड मेडल प्राप्त करते आ रहे हैं। यह सिलसिला विभाग की उत्कृष्ट शैक्षणिक गुणवत्ता और छात्रों की निरंतर मेहनत को दर्शाता है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जेपी पांडेय, विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन एवं समस्त संकायजनों ने आराधना वर्मा को इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ