Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज:चकामार्ग पर अवैध कब्जेदारों से परेशान किसान ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर लगाई गुहार, समस्या बरकरार



पं श्याम त्रिपाठी 

 नवाबगंज (गोंडा)। विकासखण्ड के मैनपुर गांव में चकमार्ग पर दबंगों ने कर रखा है कब्जा नहीं कर रहे चकमार्ग की जमीन खाली गांव के किसान ने मुख्यमंत्री पोर्टल संख्या 40018323011141पर शिकायत दर्ज कराकर जमीन खाली कराने की मांग हल्का लेखपाल कर रहे टालमटोल किसान हैरान परेशान लगा रहा तहसील का चक्कर।


मिली जानकारी अनुसार विकासखण्ड के मैनपुर गांव किसान रामसेवक ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज शिकायत में बताया है कि कुछ लोग चकमार्ग की जमीन पर कब्जा कर रखे हैं बार बार तहसील दिवस सहित विभिन्न अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद मुख्यमंत्री पोर्टल संख्या 40018323011141 पर अपनी शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है।


 हल्का लेखपाल दिनेश यादव से जब बात की गई तो उन्होंने मौके पर आये तो पर आधा जमीन की नाप के बाद लोगों को समय देकर पुनः जमीन नाप जोख करने का निर्देश दिया है लेखपाल से परेशान किसान कहना है कि उसे मक्का और गन्ना की बुआई करना दुभर हो रहा है किसान को मुख्यमंत्री पोर्टल दर्ज शिकायत करने के बाद न्याय की उम्मीद दिखी है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे