वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ अटेवा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के साथ ही अटेवा जिला नेतृत्व के आह्वान पर प्रतापगढ़ के हजारों, शिक्षकों,कर्मचारियों ने बांहों मे काली पट्टी बांध कर NPS का विरोध किया।1अप्रैल 2005 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश को कर्मचारियों पर NPS को जबरन थोपा गया था।जिसके विरोध स्वरूप आज 1 अप्रैल को अटेवा प्रतापगढ़ के आह्वान पर सभी विभागों के हजारों कर्मचारियों ने बांहों मे काली पट्टी बांध कर विरोध जताया।विरोध दिवस कार्यक्रम मे बेसिक शिक्षक, ग्रामीण सफाई कर्मचारी, सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग,आदि के साथियों ने बढचढ कर भागीदारी की।कर्मचारियों ने एक सुर मे कहा कि न्यू पेंशन योजना मात्र छलावा है।सरकार NPS को बंद करके कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित रखते हुए पुरानी पेंशन बहाल करे। क्योंकिएकमात्र पेंशन ही बुढापे का सहारा है।कार्यक्रम आसपुर देवसरा, मंगरौरा, गौरा,शिवगढ,पट्टी सदर, लक्ष्मणपुर, सांगीपुर, रामपुर संग्रामगढ, लालगंज, कालाकांकर, कुंडा, मानधाता,सण्डवा चंदिका, बाबागंज, विहार सहित सभी ब्लाकों सेकाला दिवस मनाए जाने की सूचना है कार्यक्रम मे सी.पी.राव,उमेश मिश्र, डा.विनोद त्रिपाठी, पार्वती विश्वकर्मा, वेद प्रकाश आर्यन, विश्वदीप सिंह, विनय प्रताप सिंह, अयोध्या प्रसाद यादव, नीरज सिंह,सुरजीत कुमार, अखिलेश कुमार, मो.अकरम खां,बसंत लाल सरोज,राजेन्द्र वर्मा, प्रतिभा ओझा,दीप्ती शुक्ला,सत्येंद्र प्रताप सिंह, करुणा शंकर यादव,धर्मेन्द्र बहादुर सिंह, उमेश चन्द्र तिवारी, पंकज सिंह,मधुसूदन गोपाल,वत्सला सिंह, रेनू यादव,प्रतिभा सिंह रमेश गौड,अरशद अली,रामलाल गुप्ता,अनुराधा पटेल, साधना गुप्ता,रेनू,मीना,नीलम विश्वकर्मा, शोभा शर्मा, कविता श्रीवास्तव,शीला कुमारी,आरती देवी, अखिलेश,राजू मौर्य,जमील अहमद,मनोज यादव,सौरभ मिश्र,विक्रम बहादुर सिंह, पन्ना लाल यादव,संजय कुमार,सुरेन्द्र विमल,राम कृपाल यादव, लालमणि, जीतेन्द्र प्रसाद, बृजेश सरोज, लवकेश सरोज सुशील, नशीमा बानो,शीला विश्वकर्मा,सहित सैकड़ों शिक्षकों, कर्मचारियों ने काली पट्टी बांद कर विरोध जताया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ