वेदव्यास त्रिपाठी
बेलखरनाथ धाम ( प्रतापगढ़) ! प्रत्येक बच्चों को शिक्षित करना न केवल हमारा नैतिक दायित्व है, बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्य भी है। अपने देश को विश्वगुरु और दुनिया की एक ताकत बनाने के लिए हमें प्रत्येक बच्चे को शिक्षित करना होगा! इसके लिए आवश्यक है कि हम सभी बच्चों को शिक्षार्थ स्कूल भेजें। यह विचार विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष डा०विनोद त्रिपाठी ने स्कूल चलो अभियान , कांपा मधुपुर का शुभारम्भ करने के दौरान ब्यक्त किया! उन्होंने कहा कि कोरोना काल में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में तकनीक के साथ ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा दिया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
वरिष्ठ शिक्षक देवानन्द मिश्र ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि लगभग दो वर्ष बाद कोरोना महामारी पर प्रभावी अंकुश लगाने के पश्चात हम लोग पुन: स्कूल चलो अभियान के इस कार्यक्रम के साथ जुड़ रहे हैं।
बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय ( संविलित) कांपा मधुपुर के छात्र छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली! स्कूल चलो अभियान का नेतृत्व प्रभारी प्र० अ० राजेन्द्र प्रताप सिंह और संचालन शिक्षक संकुल डा०विनोद त्रिपाठी ने किया!
इस मौके पर देवानन्द मिश्र, मो०शुएब, नीतू सिंह, अर्चना यादव और संजीव दूबे आदि ने ग्रामीणों को प्रेरित किया!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ