रजनीश ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर पालिका का चुनाव चरम पर है। पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने सीट को बचाने की जद्दोजहद शुरू कर दी है। समाजवादी पार्टी की रजिया ख़ातून पत्नी शमीम अच्छन के पक्ष में कोई भी कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते।
नगर में सभाओं का दौर चल रहा है। सकरौरा अंसार मस्जिद से लेकर नई बाजार, सदर बाजार, ईदगाह पुरवा, सरफराज गंज, बालूगंज में पूर्व मंत्री ने सभाएं की। जिसमें समाजवादी पार्टी के समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
जिसमें सपा नेता फ़हीम अहमद, जमील रायनी, परवेज़, चमन मास्टर, हेतराम मौर्य, सूरज भट्ट, अशोक बाबा, मोहम्मद नासिर, मोहम्मद जावेद, ध्रुव दुबे, शकील, राजू, मोहम्मद अज़ीज़ और अकील अहमद, सरवर फ़ारूक़ी आदि मौजूद रहे।
Tags
gonda