कमलेश
खमरिया खीरी:शौभाग्य योजना के अंतर्गत बिजली विभाग ने ईसानगर क्षेत्र की छह ग्राम पंचायतों के अवशेष मजरों को जल्द ही लाइन बिछाकर बिजली उपलब्ध करवायेगा। जिसके लिए जेई ने सम्बन्धित गांवों में जाकर सर्वे कार्य शुरू कर दिया है। सर्वे कार्य देख उपरोक्त मजरों के निवासियों में अब बिजली के बल्व जलने का सपना पूरा होने की आस जग गई है।
ईसानगर क्षेत्र में बिजली विभाग के जेई सूरज त्रिपाठी मंगलवार को खमरिया पंडित के उन घरों का सर्वे किया जिन घरों में अभी तक बिजली नहीं पहुच पाई है। इस दौरान जेई ने बताया कि शौभाग्य योजना के तहत ईसानगर क्षेत्र के छह गाँव के मजरे इस योजना के तहत चयनित हुए है, जिनमें अभी तक बिजली नहीं पहुचीं है। जिसमें खमरिया पंडित,कटौली,बराती पुरवा
चौकीदार पुरवा,माझा पुरवा व खजुहा का नाम है।
यहाँ युद्व स्तर पर सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। शौभाग्य योजना के अंतर्गत जल्द ही इन गांवों में बिजली की लाइन बिछाकर सभी को बिजली उपलब्ध करवा दी जाएगी।