अशफाक आलम
गौरा चौकी गोंडा:गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने शनिवार को बभनजोत ब्लॉक एवं छपिया ब्लाक में हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की । स्कूल चलो अभियान एवं निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन विकासखंड बभनजोत के ग्राम पंचायत घारीघाट प्राथमिक विद्यालय घारीघाट पूर्वी एवं विकासखंड छपिया के प्राथमिक विद्यालय चटकानवा मे किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होकर स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया । उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में पूरी तरह समर्पित है । सरकार द्वारा बच्चों को निशुल्क ड्रेस, जूता, मोजा, एवं निशुल्क पुस्तक वितरण किया जा रहा है । प्राथमिक विद्यालय में उच्च स्तर के गुणवत्ता परक अध्यापक मौजूद हैं । उन्होंने आगे कहा की प्रदेश की योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कायाकल्प योजना के तहत सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है । उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि केवल आपको बच्चों को स्कूल तक छोड़ना है स्कूल में किताब खाना कपड़ा सब फ्री मे मिलेगा ।
इस अवसर पर मौजूद रहे S,D,I लवकुश कुमार ARP हकीक उल्ला जावेद कमर ,संत कुमार ,खालीद बेग, राम जनम वर्मा, इंद्रमोहन वर्मा, इंद्र बहादुर बहादुर रामचंद्र चौधरी, विजय यादव प्रधान, इंद्र बहादुर ,सुभाष यादव ,सरवन कुमार , रामकुमार वर्मा, एवं भारी संख्या में बच्चे एवं अभिभावक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ