अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सदर विधायक पलटू राम ने 1 अप्रैल को सरदार पटेल ज्ञानस्थली स्कूल के प्रतिभावान बच्चों को मेडल देकर प्रोत्साहित किया । उन्होंने अपने संबोधन में कहा के शिक्षा के द्वारा ही समाज के सभी समस्याओं का समाधान हो सकता है। साथ ही उन्होंने सामने बैठे सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों की शिक्षा में उचित ध्यान दें । उन्होंने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जो छात्र-छात्राएं मेडल नहीं प्राप्त कर सके हैं वह निराश ना हो उन्हें और मेहनत की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ज्ञानस्थली स्कूल शिक्षा जगत में बेहतर काम कर रहा है। इस कार्यक्रम में अक्षय शुक्ला, संगीता सिंह, सर्वजीत चौधरी, आलोक मिश्रा, मुरली चौधरी, दीपा, यश, राजन, हुमा, मुस्कान, मेघना, अल्ताफ, ओमप्रकाश, सुधीर, सुधांशु, हर्षित, अभिषेक, सावंत व नरेंद्र सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ