मोहम्मद सुलेमान /राकेश कुमार सिंह
गोंडा! शनिवार को शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में पिछले सत्र में हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को 'स्टार आफ द ईयर' से सम्मानित किया गया।साथ ही घोषणा की गई कि भविष्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को इस सत्र से स्टार आफ द डे,स्टार आफ द वीक, स्टार आफ द मंथ व स्टार आफ द ईयर चुना जाएगा। बीते सत्र में 'स्टार आफ द ईयर' चुने गए बच्चों को मुकुट पहनाकर,गुब्बारे टाफी व ज्यमेट्री बाक्स पुरस्कार स्वरूप दिया गया। छात्रों में लक्ष्मी रमण त्रिपाठी, दिनेश कुमार,अमन कुमार,ताज मोहम्मद, शुभम,प्रिंस यादव, विनोद, आदित्य पासवान तथा छात्राओं में कमरून निशा, शाकिरा बानो, भूमिका मौर्य, माधुरी, अंशिका मौर्या, संगीता, काजल पासवान, अन्जनी पासवान,खुशनाज बानो, लक्ष्मी, रिया शर्मा को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया, राम अनुज, शताब्दी वर्मा, सुरेश कुमार, अमर ज्योति, देवेंद्र प्रताप, अनुराधा मिश्रा पूनम यादव, चित्रावती मौर्य आदि ने बच्चों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ