Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

माहे रमजान का दूसरा अशरा मगफिरत का जा रहा



मौलाना मुशाहिद रजा मिस्बाही ने लोगों से देश में अमन सलामती और तरक्की के लिए दुआ की अपील की

अशफाक आलम

 गौरा चौकी गोंडा:गौरा चौकी रजा जामा मस्जिद मौलाना मौलाना मुशाहिद रजा मिस्बाही ने बताया कि रमजान मुबारक का दूसरा अशरा मगफिरत का जाने वाला है और रमजान के मुबारक महीने में  देश मे अमन खुशहाली और कौम की तरक्की के लिए सबसे दुआ की अपील की है ।


 मौलाना मिस्बाही ने कहा की माहे रमजान में बंदों के लिए अल्लाह  का दरबार आम होता है खजाने खोल दिए जाते हैं जन्नत सजाई जाती है दोजक का मुंह बंद कर दिया जाता है । शैतानों को कैद कर दिया जाता है । उन्होंने कहा कि हर मुसलमान पर रोजा फर्ज किया गया है जैसा कि इससे पहले और उम्मतियों पर फर्ज  किया गया था । इस रोज़े का सवाब अल्लाह खुद देगा और बेहिसाब देगा । उन्होंने कहा कि रमजान के पहले 10 दिन का आसरा रहमत का है दूसरा मगफिरत का है और तीसरा अशरा जहन्नम की आग से निजात का है । रमजान महीने में जो कोई भी बंदा इबादत करके अल्लाह को  राजी कर ले जाए तो अल्लाह उसके गुनाहों की बख्शीश फरमा देता है । इसलिए रमजान मुबारक में ज्यादा से ज्यादा इबादत करनी चाहिए और अल्लाह से अपने गुनाहों की तोबा करनी चाहिए । मौलाना मिसवाही ने कहा कि गरीब ,मुफलिस, परेशान हाल ,बीमार, लाचार बंदों के मदद की हर मुमकिन कोशिश करनी चाहिए । उन्होंने सभी मुसलमानों से अपील की कि नौजवान हर नमाज में इबादत के बाद देश में अमन-चैन सुख शांति और तरक्की के लिए दुआ का एहतमाम करें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे