हिदायत देकर छोड़ा कहा बच्चों की जान की परवाह नहीं मोपेड चालक ने मांगी माफी
मोहम्मद सुलेमान /राकेश कुमार सिंह
देवरिया! देवरिया जनपद में तैनात यातायात उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह उस समय भौचक्के रह गए जब एक छोटी सी मोपेड बाइक पर 5 बच्चों सहित छह लोगों को सवार देखा हिदायत देकर छोड़ा कहा बच्चों के जान की परवाह नहीं है तुम्हें मोपेड चालक ने गलती को मानते हुए कहा अब दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी
देवरिया जनपद में तैनात यातायात उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह चेकिंग कर रहे थे कि एक देहाती व्यक्त अपने मोपेड गाड़ी पर छोटे-छोटे 5 बच्चों को बैठा कर ले जा रहा था जब यातायात उपनिरीक्षक ने उसे रोका तो उसने कहा कि साहब मेला देखने गए थे बच्चे नहीं माने इसीलिए ले जाना पड़ा तो उन्होंने कहा कि अपने साथ बच्चों की भी जान गंवाना चाहते हैं बच्चों की जान का परवाह नहीं है तुम्हें तो उसने माफी मांगते हुए कहा कि साहब अब दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी उसके बाद यातायात उपनिरीक्षक ने उसे हिदायत देते हुए जाने दिया वहां मौजूद लोगों ने यह नजारा देखकर कहा कि एक मोपेड गाड़ी पर जब 5 बच्चे व मोपेड चलाने वाला भी सवार था कुल मिलाकर 6 लोग सवार थे यह देखकर सभी लोग हो भौचक्के रह गए कुल मिलाकर यातायात उप निरीक्षक ने उसे सख्त हिदायत देते हुए जाने दिया वही मोपेड चालक ने भी अपनी गलती का एहसास किया!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ