रजनीश / ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जागरूकता रैली को सीएचसी अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके बाद जागरूकता रैली नगर के मुख्य मार्गों से होकर निकली, जिसमें सैकड़ों की संख्या में मौजूद आशा, संगिनी, सीएचओ एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने रैली के दौरान नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। बीसीपीएम सुरेंद्र यादव ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। गर्मी के मौसम की शुरुआत होते ही विभिन्न तरह के बीमारियों का खतरा बढ़ने लगता है, जिसकी चपेट में बच्चे, बूढ़े और जवान सभी आने शुरू हो जाते हैं। गर्मी के मौसम में न सिर्फ बीमारियों का प्रकोप शुरू होता है। बीपीएम संजय कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर 1 अप्रैल से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की गई है जो 31 अप्रैल तक चलाया जाएगा। सीएचसी अधीक्षक डॉ.मोहम्मद मुदस्सिर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। अधीक्षक ने सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत क्षेत्र के हर व्यक्ति को पूरी सुरक्षा व सहायता मुहैया कराई जाए और क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जाए, जिससे क्षेत्र के लोगों को संचारी रोगों के प्रकोप से बचाया जा सके। साथ ही उन्होंने सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि अस्पताल आने वाले सभी मरीजों को हर तरह की चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जाए। इस मौके पर पंकज कुमार सिंह, जेपी शुक्ला, मनोज कुमार, अर्पण पांडे, बीओसी ज्योति पांडे, सीएचओ अनुराधा जयसवाल, भावना, अजय, मंजू दीक्षित, संगिनी रेनू सिंह, उषा दुबे, सपना सिंह ,गीता सिंह, सुनीता गुप्ता सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ