रजनीश /ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। चौक घंटाघर स्थित आदिशक्ति मां भवानी मंदिर पर नवरात्रि समापन के बाद एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जो शुक्रवार की मध्यरात्रि तक चल चला। यह भंडारा आदि शक्ति मां भवानी मंदिर की तरफ से आयोजित हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। देर रात्रि तक चले इस भंडारे में विधायक अजय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला, एसडीएम हीरालाल, कोतवाल सुधीर कुमार सिंह, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामअचल आचार्य, पूर्व चेयरमैन रामजीलाल मोदनवाल, परसपुर विकास मंच के अरुण सिंह, अशोक सिंघानिया, अरुण कुमार वैश्य, शिवकुमार बाथम, कन्हैयालाल वर्मा सहित तमाम संभ्रांत जनों ने श्रद्धालुओं के साथ प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे की पूरी व्यवस्था संयुक्त रूप से मां भवानी मंदिर के पदाधिकारियों द्वारा की गई थी। जिसमें सरदार जोगिंदर सिंह जानी, राजू मोदनवाल एवं नगर के तमाम लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विधायक, सीओ, एसडीएम, कोतवाल एवं पूर्व चेयरमैन को मां भवानी मंदिर पर पूजन के बाद सम्मानित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ