रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। काफी जद्दोजहद के बाद करनैलगंज को मिले ग्राम न्यायालय का धन के अभाव में भवन निर्माण ना हो पाने के कारण उसका संचालन नहीं हो पा रहा है। भवन निर्माण पूर्ण कराकर न्यायालय का संचालन कराने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने शनिवार को उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। तहसील करनैलगंज के परिसर में अधूरे पड़े ग्राम न्यायालय के कार्य पूर्ण कराने की अधिवक्ताओं ने मांग की है। शनिवार को बार एसोसिएशन करनैलगंज के अध्ययक्ष प्रतापबली सिंह महामंत्री बाबादीन मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी हीरालाल को ज्ञापन देकर तहसील परिसर में धन के अभाव में अर्धनिर्मित पड़े ग्राम न्यायालय के कार्य को पूर्ण कराकर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ