रजनीश /ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज के कंपोजिट विद्यालय करनैलगंज में औचक पहुंची मुख्य विकास अधिकारी एम अरुनमौली ने नए सत्र की शुरुआत करते हुए बच्चों को पुस्तकों का वितरण किया और बच्चों के बीच जाकर उनसे सवाल जवाब किए।
कंपोजिट विद्यालय करनैलगंज में दोपहर बाद करीब ढाई बजे मुख्य विकास अधिकारी पहुंची और सीधे बच्चों के बीच जाकर उनसे संवाद करना शुरू किया। बच्चों से सवाल जवाब किए और नए सत्र की शुरुआत करते हुए बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया। इस दौरान बच्चों ने सीडीओ के सम्मान में स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। सीडीओ ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने बच्चों और शिक्षकों को स्कूल चलो अभियान के बारे में बताते हुए प्रत्येक पढ़ने वाले बच्चों से पास पड़ोस के गैर नामांकित बच्चों को स्कूल लाने से संबंधित सुझाव दिया। बच्चों से उनके भविष्य में क्या बनने की इच्छा है इस पर बहुत सारे सवाल जवाब किए और बच्चों ने बेबाकी से उसका उत्तर दिया। जिस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की करीब एक दर्जन बच्चों को उन्होंने निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडे, विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिंह, शिक्षकों में गौसिया, चितरंजन त्रिपाठी, प्रदीप कुमार मोरिया, नीतू सिंह, आरती निषाद, सानिया सिद्दीकी, रागिनी सिंह, शालू श्रीवास्तव, सविता मिश्रा, शिल्पी मौर्या सहित भारी संख्या में बच्चे व शिक्षक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ