आनंद गुप्ता
रायबरेली :आज सत्रारम्भ के सुअवसर पर नगर के लब्ध प्रतिष्ठित विद्यालय स्वदेश सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज महराजगञ्ज रायबरेली में हवन पूजन एवं विधि विधान से मां सरस्वती की वन्दना के पश्चात नवीन सत्र का आरम्भ हुआ। इस सुअवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र वर्मा ने यजमान की भूमिका निभाते हुए हवन पूजन किया।
साथ ही साथ हवन क्यों किया जाता है ? इसके महत्व का वर्णन करते हुए भैया बहनों एवं आगन्तुक अभिभावकों को सम्बोधित किया। उन्होंने बताया
त्येन त्यक्तेन भुञ्जीथां पर आधारित है हमारी सनातन संस्कृति,
अर्थात त्याग पूर्वक भोग करो। हमारे यज्ञ विधान का उद्देश्य है अपनी प्रिय वस्तुओं अक्षत, घृत, तिल, मेवा, आदि सामग्री को हव्य रूप में अग्नि देव को समर्पित करते हैं।
जो वायु में प्रसारित होकर हमारे अंतरांगों को संक्रमण से संरक्षित करती है। परिवेश को दूषित करने वाले अवयवों को नष्ट करके पर्यावरण को पुष्ट करती है। हमारा यज्ञ विधान पूर्ण रूपेण वैज्ञानिकता पर आधारित है। इस मौके पर विद्यालय के सभी आचार्य आचार्या बहनों ने भी छात्र छात्राओं के साथ हवन पूजन में सहभाग कर छात्र छात्राओं , आचार्य परिवार एवं विद्यालय की मंगल कामना हेतु ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का पूजन किया। इस सुअवसर पर विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष शोभनाथ वैश्य भी उपस्थित रहे, उन्होंने भी विद्यालय परिवार को नवीन सत्र के लिए शुभकामनाएं दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ