कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। सांगीपुर स्थित गांधी इण्टर कालेज में शनिवार को प्रधानाचार्य सुधाकर पाण्डेय समेत वरिष्ठ शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त पर प्रधानाचार्य सुधाकर पाण्डेय व वरिष्ठ प्रवक्ता देवेशचंद्र शुक्ल, दयाराम वर्मा तथा बृजेश कुमार शुक्ल को साथी शिक्षकों ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया। आयोजको द्वारा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को अंगवस्त्रम प्रदान कर श्रीरामचरितमानस की प्रति व स्मृति चिन्ह भी प्रदान किये। कार्यक्रम के संयोजक प्रभारी प्रधानाचार्य रामबोध शुक्ल ने कहा कि सुधाकर पाण्डेय के कार्यकाल में विद्यालय में शैक्षणिक माहौल की गरिमा में बढोŸारी के साथ पठन-पाठन का माहौल भी उच्च मापदण्ड स्थापित कर सका। वही उन्होनें वरिष्ठ प्रवक्ता देवेशचंद्र शुक्ल तथा बृजेश कुमार शुक्ल एवं दयाराम वर्मा के द्वारा भी विद्यार्थियों को सुदृढ़ भविष्य के लिए विशिष्ट अध्यापन शैली का गौरव बताया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक बृजेश कुमार द्विवेदी ने किया। इस मौके पर डा. आशीष सिंह, कृष्णदेव दुबे, अनुराग कुमार उपाध्याय, चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, हृदय नारायण मिश्र, बच्चाबाबू वर्मा, अनिल कुमार सरोज, राजू मिश्र, नन्हें खां, महेश नारायण शुक्ल, हरिकेश विश्वकर्मा, सूरज पाल आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ