Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर:स्टार आफ द डे' से सुशोभित किए गए सोनबरसा के बच्चे

 


मोहम्मद सुलेमान /राकेश कुमार सिंह

गोंडा! गुरुवार को शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में बच्चों में एक  स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकास हेतु 'स्टार आफ द डे' चुनने की परम्परा की शुरुआत की गई।इसी प्रकार भविष्य में 'स्टार आफ द वीक' 'स्टार आफ द मंथ' तथा 'स्टार आफ द ईयर' चुनकर बच्चों को सम्मानित करने की घोषणा की गई।


इस प्रतिस्पर्धा में ऐसे बच्चों का चयन किया जाएगा जो नियमित, अनुशासित, स्वच्छता प्रिय, लगनशील, कर्त्तव्यनिष्ठ, सुशील हों तथा जिसमें कुछ नया कर गुजरने की ललक हो। आज 'स्टार आफ द डे' चुने गए बच्चे हैं  शिवपूजन,अजीत, माधुरी, ज्योति, नैन्सी, सुषमा, पूनम, संध्या,अमन, मुनिया तिवारी,संजू निषाद तथा संगीता इन बच्चों को  सम्मान स्वरूप मुकुट पहनाकर तथा पुरस्कार स्वरूप ड्राइंग बुक, ज्योमेट्री बाक्स दिया गया। इसमें आज की खास बात यह रही कि इस लिस्ट में एक दिव्यांग छात्रा नैन्सी भी है। 


जिसका एक कान तो है ही नहीं तथा दूसरा है भी तो इस तरह विकृत है कि सुनने की क्षमता बहुत कम है। फिर भी ये बिटिया प्रतिदिन साफ सफाई के साथ आती है।ऐसी अक्षमता होते हुए भी ये अच्छे चित्र बना लेती है व लिखती भी अच्छा है। इस अवसर पर शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया, राम अनुज, शताब्दी वर्मा, देवेंद्र प्रताप, चित्रावती मौर्य, अमर ज्योति, पूनम यादव के साथ बच्चे व रसोइया उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे