इटियाथोक:नकबजनी कर चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार



आर पी तिवारी

इटियाथोक गोंडा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा  द्वारा अपराध की रोकथाम एंव अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित/प्रकाश में आए अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए गये थे।


उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक  गोंडा के कुशल निर्देशन में  क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण तथा  प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार सिंह थाना इटियाथोक गोंडा के कुशल नेतृत्व में थाना इटियाथोक गोंडा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 187/2023 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना इटियाथोक गोंडा से सम्बन्धित प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त कमलजीत उर्फ ननकने पुत्र तिलकराम निवासी कोल्हुआ थाना इटियाथोक जनपद गोंडा को चोरी से सम्बन्धित माल दो जोड़ी पायल, एक नथुनी तथा नकद रुपया 5050/-  के साथ इटियाथोक बाबागंज रोड अयाह नहर पुलिया के पास थाना इटियाथोक जनपद गोंडा को गिरफ्तार किया गया। 


अभियुक्त का अपराधिक इतिहास मु0अ0सं0 430/2022 धारा 380 भा0द0वि0 थाना इटियाथोक गोंडा ।

मु0अ0सं0 134/2021 धारा 323/504/506/325 भा0द0वि0 थाना इटियाथोक गोंडा ।मु0अ0सं0 228/2019 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना इटियाथोक गोंडा ।

मु0अ0सं0 187/2023 धारा 380/411 भादवि थाना इटियाथोक गोंडा ।अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तारकर्ता टीम में उनि अवधेश यादव, उनि बीरबल, हे कां श्रवण कुमार यादव , हेकां राकेश कुमार प्रजापति, कां जितेन्द्र यादव शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने