Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

इटियाथोक:अचानक लगी आग से फूस घर जलकर हुआ राख



आर पी तिवारी

इटियाथोक गोंडा ! थाना क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत गोंडा बलरामपुर राजमार्ग पर पारासराय पंचायत के तिराहे पर स्थित एक फूस के घर में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। रविवार दोपहर में लगी इस आग में फूस के घर समेत अंदर रखे सभी सामान जलकर राख हो गए। हल्ला गुहार मचाने पर तमाम ग्रामीण मौके पर जमा हुए। ग्राम प्रधान अशोक कुमार वर्मा ने मौके पर लोगो संग पहुंचकर दमकल को सूचना दी। कुछ ही देर में आई दमकल ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक फूस का पूरा घर जलकर राख हो गया और अंदर मौजूद सभी सामान भी जल गए। ग्राम प्रधान ने बताया कि पारासराय निवासी श्याम नारायण तिवारी सड़क किनारे फूस का घर बनाकर रहते थे, जिसमे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगते ही घर के लोग बाहर निकलकर हल्ला गुहार मचाने लगे। अंदर रखा राशन, कपड़ा, लकड़ी, कंडा, भूसा, घरेलू सामान सब कुछ जलकर राख हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से दमकल ने आग पर काबू पाया। अग्निकांड में अंदर रखा गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया, गनीमत रही कि कोई जनहानि नही हुई। आग की चिंगारी से पास स्थित एक आम के पेड़ के टहनी में भी आग लग गई, दमकल ने उस पर भी काबू पाया। ग्राम प्रधान ने बताया कि नुकसान के आकलन के लिए हल्का लेखपाल राकेश यादव को मौके पर बुलाया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे