अर्थव्यवस्था की मजबूती में ही निहित है राष्ट्रीय विकास:मोना | CRIME JUNCTION अर्थव्यवस्था की मजबूती में ही निहित है राष्ट्रीय विकास:मोना
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अर्थव्यवस्था की मजबूती में ही निहित है राष्ट्रीय विकास:मोना



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। बाबा घुइसरनाथ धाम में शनिवार की देर शाम उद्योग व्यापार मण्डल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का समारोहपूर्वक शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो द्वारा बाबा घुइसरनाथ के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया।


 बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए व्यापारिक जगत को पूरी तरह से संरक्षित और सुरक्षित रखा जाना चाहिए।


 उन्होनें कहा कि किसी भी देश के विकास की मजबूती को तभी तक धार मिलती है जब तक उसकी अर्थव्यवस्था का ढांचा मजबूत बना रहता है। उन्होने कहा कि रामपुरखास में व्यापारी हमेशा संरक्षित और सुरक्षित रहा है। उन्होनें बडी संख्या मे कार्यक्रम मे मौजूद व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि वह तथा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी सदैव व्यापारियों के मान सम्मान की सुरक्षा के लिए हर जरूरत पर मजबूती से साथ खड़े दिखेगें। 


इसके पूर्व पट्टी डिग्री कालेज के सेवानिवृत्त संस्कृत विभागाध्यक्ष डा वाचस्पति शुक्ल ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह छावड़ा ने व्यापार मंडल घुइसरनाथ के पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। 


कार्यक्रम में आयोजन समिति की ओर से विधायक आराधना मिश्रा मोना ने वरिष्ठ व्यापारी शिवदास जायसवाल, रामपियारे केशरवानी, राजदेव विश्वकर्मा, राजेश गुप्ता,रामलाल गुप्ता, उमेश पांडेय, रामबहादुर सोनी, महेंद्र श्रीवास्तव,अरुणेश मिश्र, नन्हेलाल बर्मा,रामलाल गुप्ता, माताप्रसाद तिवारी, रामसजीवन पाल,शारदा प्रसाद बर्मा समेत दो दर्जन व्यापारियों को अंगवस्त्रम प्रदान कर सारस्वत सम्मान से नवाजा। 


अध्यक्षता करते हुए व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह छावड़ा ने कहा कि व्यापारियों की एकता ही संगठन की मजबूती का आधार है। जिलाध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराते हुए उन्हें निर्वाचन का प्रमाण पत्र भी सौंपा। 


समारोह को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह, रुरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल, जिला महामंत्री अशोक सिंह, लालगंज के अध्यक्ष उदयशंकर द्विवेदी, संदीप रावत आदि ने सम्बोधित करते हुए व्यापारियों के कारोबारी हितों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। 


आभार प्रदर्शन वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरुप्रताप जायसवाल व संतोष वैश्य ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रिंकू सिंह परिहार, अशोक धर द्विवेदी, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, ददन सिंह, अभिताभ शुक्ल, आशुतोष मिश्र, रामबोध शुक्ल, राजू पयासी, संजय पांडेय, नागेश मिश्र, राजेंद्र गुप्ता, राकेश जयसवाल, देवेंद्र त्रिपाठी, राकेश वैश्य, विवेक सिंह, संतोष यादव, धीरेंद्र गुप्ता, डा. राहुल गुप्ता, मनीष मिश्र, सोहनलाल यादव, मूलचंद्र केशरवानी, अजीत यादव, प्रेमचन्द यादव, राजू सोनी आदि रहे। 


इधर व्यापार मंडल शपथ ग्रहण समारोह में बाजार के व्यापारियों की तीन पुत्रियों को हाईस्कूल की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। 


जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह छावड़ा, व्यापार मंडल घुइसरनाथ के अध्यक्ष अखिलेश समेत पदाधिकारियों ने व्यापारी राजू सोनी की पुत्री काजल सोनी, रामराज वर्मा की पुत्री शिवानी बर्मा व स्व. पुत्तन की पुत्री प्रिया को सम्मानित कर हौंसला अफजाई की गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे