विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने निकाली शोभायात्रा
नौगवां में राम नवमी के अवसर पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।भगवान श्रीराम के महापर्व राम नवमी के अवसर पर नौगवां प्रखंड के विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कस्बे में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी भाग लिया जो कि हजारों में थी। शोभायात्रा में शामिल भक्त जय श्रीराम के नारे लगाते हुए चल रहे थे। रंगारंग झांकी भगवान राम का मनमोहक स्वरूप धरे लोग बहुत ही आकर्षक प्रतीत हो रहे थे बजतंगी हांथों में तलवार लाठी लिए जय श्री राम के नारे लगाते चल रहे थे।
रविवार को रामनवमी के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक विशाल शोभायात्रा का आयोजित की। शोभायात्रा नौगवां के प्रसिद्ध सिद्ध बाबा स्थान से गाजे बाजे व जय श्रीराम के नारों के साथ शुरू की गई जो मझगई कस्बे से होकर सिद्ध बाबा स्थान पर पहुंची जहां शोभायात्रा को विराम दिया गया। शोभा यात्रा के समापन के बाद विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विशाल भंडारे का भी आयोजन कराया जो कि देर शाम तक चलता रहा।
बुलडोजर रहा आकर्षण का केंद्र
शोभायात्रा में शामिल ट्रेक्टर पर लगा बुलडोजर रहा आकर्षण का केन्द्र जिसपर सवार बजरंग दल के कार्यकर्ता जय श्री राम के नारे लगा रहे थे जिनको लोग बड़ी ही उत्सुकता से देख रहे थे।
इनकी रही विशेष उपस्थिति
मुख्य अतिथि प्रांत संगठन मंत्री ब्रजेश पांडे बजरंगदल सीतापुर विभाग सयोंजक अनुज तिवारी बजरंगी ,जिला कार्याध्यक्ष अनुज दीक्षित ,लखीमपुर बजरंगदल जिला सयोंजक पंकज जायसवाल बजरंगी ,जिला सयोंजक आंदोलन गौ रक्षा प्रमुख सर्वेश साहू ,जिला सुरक्षा प्रमुख बजरंगदल धीरज जायसवाल कार्यक्रम के कार्यकर्ताओं के अलावा भाजपा नेता विकास गुप्ता, मां शारदा मंडल अध्यक्ष गिरीश यादव पवन गोस्वामी शशिशंकर शुक्ला, अनिल त्रिपाठी अंकुर पांडे, अटल जयसवाल, पंकज, रमाशंकर मोहित नाग, शिवराज राणा, पवन राठौर, चंदन कनौजिया, इंद्रपाल चौहान, मुलायम यादव, राजेश पाल व मोहित गुप्ता आदि राम भक्त मौजूद रहे।
सुरक्षा की दृष्टि से कई थानों की पुलिस रही मुस्तैद
शोभायात्रा में सुरक्षा के मद्देनजर पलिया कोतवाल प्रमोद मिश्रा गौरीफंटा कोतवाली व थाना मझगईं की पुलिस चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ