प्रतापगढ़:कार्यकर्ताओं ने किया प्रमोद तिवारी का गर्मजोशी से स्वागत



कुलदीप तिवारी 

प्रतापगढ़। निकाय चुनाव में जिले के दौरे पर शनिवार को पहुंचे प्रमोद तिवारी का नगर पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्साहजनक स्वागत भी किया। 


कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष डा. लालजी त्रिपाठी व शहर अध्यक्ष इरफान अली एवं निकाय चुनाव में नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी ज्योति कुमार तिवारी गल्ली की अगुवाई में वरिष्ठ पार्टी नेता का फूल व मालाओं से जोरदार स्वागत किया।


 वहीं प्रमोद तिवारी वरिष्ठ पत्रकार डा. आरके विद्यार्थी के निधन पर नगर स्थित उनके आवास पहुंचे और स्व. विद्यार्थी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रमोद तिवारी ने दिवंगत पत्रकार आरके विद्यार्थी के पुत्र मनीष से मिलकर पारिवारिक संवेदना भी प्रकट की। 


इस मौके पर डा. नीरज त्रिपाठी, डा. लालजी त्रिपाठी, कपिल द्विवेदी, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, दानिश माबूद आदि भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने