महराजगंज: 16 किग्रा चरस के साथ दो गिरफ्तार | CRIME JUNCTION महराजगंज: 16 किग्रा चरस के साथ दो गिरफ्तार
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

महराजगंज: 16 किग्रा चरस के साथ दो गिरफ्तार



उमेश तिवारी

महराजगंज। सदर कोतवाली व एसओजी स्वाट टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर  इनके कब्जे से 16 किलो चरस बरामद किया है। 


अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में जिसकी कीमत 9 करोड़ 60 लाख आंकी जा रही है। पकड़े गए दोनों तस्करों में एक नेपाली नागरिक भी शामिल है। चेकिंग के दौरान फरेंदा रोड सिसवा अमहवा मोड़ के पास से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को 16 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। 



पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी लेते हुए नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम जीवन निवासी भगतपुरवा टोला डगरूपुर थाना बरगदवा व दूसरे ने अपना नाम दीपेंद्र बहादुर  निवासी दुरागाऊ थाना व जिला रामेछाप नेपाल राष्ट्र बताया। 



जिनके पास से 16 किलो चरस दो सेट मोबाइल नकद रुपया 2960/. भारतीय व 635 नेपाली रुपया समेत एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक डा० कौस्तुभ ने बताया नेपाल से तस्करी के जरिए चरस की यह खेप दिल्ली ले जा रहे थे। 



इस बात की जांच की जा रही है कि नेपाल में चरस का खेप कहां से ले जा रहा  था। इसके साथ ही पूछताछ में जानकारी मिली है कि दिल्ली में एक महिला चरस की सिंडिकेट चलाती है जिसके पास यह चरस का खेप पहुंचाते थे। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे