गौरा विधायक ने अलाउद्दीनपुर गुलरीहवा संपर्क मार्ग का किया उद्घाटन



अशफाक आलम

गौरा चौकी गोंडा : बभनजोत ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत  अलाउद्दीनपुर गुलरीहवा संपर्क मार्ग जिसकी लंबाई 4 किलोमीटर और  248 लाख की लागत से मार्ग का  शिलान्यास कर निर्माण कार्य शुरू कराया। बुधवार पर गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने अलाउद्दीन पुर  गुलरियहवा संपर्क मार्ग का उद्घाटन किया । 248 लाख के लागत से बन रही है यह सड़क 4 किलोमीटर लंबी है ।


इस सड़क के बन जाने से दूर दोनों ग्रामसभा अलाउद्दीनपुर और गुलरहीहवा के लोगों को आने जाने में आसानी होगी । कई सालों से सड़क न बनने से दोनों ग्राम सभाओं के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था । 


उद्घाटन के मौके पर गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने बताया कि उनके अथक प्रयासों से गौरा विधानसभा में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है । बभनजोत ब्लाक में जहां भी टूटी या कच्ची सड़क है उन सब को पक्की कराया जा रहा है



इस अवसर पर ग्राम प्रधान  पप्पू मौर्या  ,  कप्तान श्रीवास्तव,  गोमती यादव  प्रधान दौलतपुर ग्रांट ,  धीरेंद्र वर्मा ,  शौकत अली,  दिनेश यादव ,  शेषधर यादव  सेक्टर संयोजक ,  अनिल राजभर  जिला कार्यसमिति सदस्य,  राम बाबू मिश्रा,   भोगी पांडेय , सहित  क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने