Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कर्नलगंज:शौहर की अपाची बाइक,एसी व फ्रिज की मांग पूरी नहीं होने पर तलाक व जान से मारने की धमकी, शौहर सहित आधा दर्जन ससुरालियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

कर्नलगंज गोण्डा:पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कर्नलगंज पुलिस ने पीड़िता के तहरीर पर ससुरालियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।



कर्नलंगज कोतवाली क्षेत्र के कोचा कासिमपुर गांव निवासिनी सकीना निशा पुत्री सुबराती उर्फ सोबरात ने ससुरालियों के विरुद्ध दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि लगभग छः वर्ष पूर्व उसका निकाह बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के अटौटा निवासी इरफान मोहम्मद पुत्र इदरीश मोहम्मद से हुआ था। निकाह के बाद से ससुरालियों ने कम दहेज को लेकर ताना मारना शुरू कर दिया। जबकि पीड़िता के माता पिता ने अपनी क्षमता अनुसार दान दहेज देकर विदा किया था।




मांग पूरी नहीं हुई तो दे देंगे तलाक

पीड़िता का आरोप है कि ससूराली जन कहते है कि तुम्हारे माता पिता ने कम दहेज दिया है, तुम अपने मयके से अपाची मोटर सायकिल प्रिज एसी व 300000 रुपये नकद मंगाकर लाओ, अन्यथा तुम हमारे घर में सुख पूर्वक नही रह पाओगी।


पीड़िता सारे जुल्म व प्रताड़ना सहकर अपना जीवन किसी तरह व्यतीत करती रही।विपक्षीगण इस बात की धमकी देते थे कि यदि तुम्हारे माता पिता ने उक्त दहेज की मांग को पूरी नहीं किए तो तुम्हें तलाक दे दिया।



मार पीट कर गांव के पास छोड़ गए

आरोप है कि विपक्षीगणों ने पीड़िता को भद्दी भद्दी गालिया देते हुये मारा पीटा । वह सारे जुल्म व सितम बार्दाश्त करती रही। विपक्षीगण दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाने के कारण वे बुलेरो गाड़ी से पीड़िता को (मायके) गाँव के निकट सुनसान स्थान पर लाकर माँ बहन की भद्दी भद्दी गालियाँ देते हुये बुलेरो गाड़ी से खीचकर मारपीट कर नीचे उतार दिया । सारे जेवरात व अटैची छीनकर रख लिया । धमकी दिया कि यदि बिना दहेज के मेरे घर आओगी तो तुम्हारे माता पिता तुम्हारा मुँह नही देखने पाएंगे।




किस किस के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा

शौहर इरफान मोहम्मद पुत्र स्व• इदरीश मोहम्मद, भन्नू पुत्र वली मोहम्मद (ससुर) , श्रीमती जरीना पुत्री अन्नू उर्फ सुबराती , मरजीना पुत्री स्व• इदरीश मोहम्मद . साकस पुत्री स्व• इदरीश मोहम्मद , शाहमोहम्मद पुत्र अन्नू उर्फ सुबराती के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे