Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...बाल भारती इंटर कॉलेज में सेमिनार आयोजित




अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के नई बस्ती में स्थापित बाबू हरीकांत स्मारक बाल भारती इंटर कॉलेज के प्रांगण मे शिक्षक-शिक्षकाओ एवं छात्र-छात्राओ के शैक्षिक एवं शैक्षणिक स्तर व गुणवत्ता पर सेमिनार का आयोजन मुख्य अतिथि डा0 राजीव रंजन, विभागाध्यक्ष,वनस्पति विज्ञान एम एल के कालेज एवं सदस्य प्रबंध समिति, कालेज प्रबंधक डा0देवेश चन्द्र श्रीवास्तव की उपस्थित मे किया गया।



20 मई को प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र त्रिपाठी ने बोर्ड परीक्षा मे हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के उच्च कोटि के परीक्षाफल की चर्चा की। 


प्रबंधक डा0देवेश चन्द्र श्रीवास्तव ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओ को एवं शिक्षक-शिक्षकाओ को बधाई देते हुए कहा कि छात्रो से कम से कम फीस लेकर उच्च स्तर की योग्यता परक, नकलविहीन शिक्षा देने का हम पूरा प्रयास कर रहे है। 


उन्होने कहा कि इंटर परीक्षा मे 75% से अधिक अंक प्राप्त सभी छात्रो को आगामी वार्षिक उत्सव मे 5000/की धनराशि आगे की पढ़ाई के लिए प्रदान की जाएगी।


कार्यक्रम मे उप सचिव दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी शिक्षक के लिए उसके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि तब होती है जब उसका शिष्य अपनी योग्यता के आधार पर समाज मे उच्च स्थान प्राप्त करता है। इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षकाओ ने कालेज मे शैक्षणिक स्तर एवं छात्रो के सर्वांगीण विकास पर विस्तार से चर्चा की। 



आर के द्विवेदी, अनीता चौहान, मोनिका श्रीवास्तव, मनीष कुमार, उमा पांडेय, वंदना सिंह, अफसर हुसैन, सौरभ श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, साक्षी पांडेय, संचित राम वर्मा व बृजेश त्रिपाठी ने अपने अपने विचार रखे। 



अपने संबोधन मे मुख्य अतिथि डा0 राजीव रंजन ने अपने अनुभवो एवं शैक्षणिक स्तर मे सदैव सुधार की सम्भावना होने एवं शिक्षक-शिक्षकाओ को अपने को सदैव वर्तमान शैक्षिक स्तर की प्रतिस्पर्धा मे आगे बढ़कर शैक्षणिक स्तर कायम रखने का आवाह्नन किया। 



उन्होने सभी शिक्षक-शिक्षकाओ को छात्रो को अनुशासित ढंग से अच्छी शिक्षा देने पर बधाई दी। प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र त्रिपाठी ने 25 जून से नियमित शैक्षणिक कार्य प्रारंभ करने की घोषणा की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे