अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 18 मई को समाजशास्त्र विभाग ओर से विभागाध्यक्ष डॉ अनामिका सिंह की अध्यक्षता मे विभागीय वैठक का आयोजन किया गया ।विभागाध्यक्ष ने शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के बी ए विषम सेमेस्टर 1, बी ए सेमेस्टर 3 तथा एम ए सेमेस्टर 1 के परीक्षाफल मे छात्र छात्राओ द्वारा सफलता प्राप्त करने हेतु विभाग के सभी शिक्षको को बधाई दिया ।
उन्होने कहा कि बी ए मे 95 % तथा एम ए मे 98 % रिजल्ट विभाग के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है । विभागाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन मे गत शैक्षणिक सत्र मे विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे मे गहनता से पुनरावलोकन किया ।
उन्होने कहा कि विभाग के द्वारा चलाए जाने वाले विभिन्न सांस्कृतिक तथा शैक्षणिक कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र छात्राओ का सर्वांगीण विकास होता है । साथ ही विभागाध्यक्ष डाॅ सिंह ने विभाग के सभी शिक्षकों के समक्ष आगामी शैक्षणिक सत्र मे विभाग के सफलतापूर्वक संचालन के लिए एक संक्षिप्त रुप रेखा प्रस्तुत की ।
बैठक मे डॉ ओमप्रकाश सिंह, डॉ दिनेश त्रिपाठी, डॉ अर्चना शुक्ला सीमा पाण्डेय व जैनब खान मौजूद रहीं।
Tags
खबरे