कर्नलगंज:छुट्टा जानवर से टकराकर दो बाइक सवार घायल, रेफर



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। गोंडा लखनऊ हाईवे पर ग्राम भुलियापुर मोड़ के पास एक गोवंश से टकराकर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना सोमवार की देर रात करीब 12 बजे की है। 


गोंडा लखनऊ हाईवे पर भंभुआ पुलिस चौकी के आगे भुलियापुर मोड़ के पास गोंडा से जा रहे बाइक सवार दुर्गेश गौतम(22) व बृजमोहन चौहान(23) निवासी गोंडा सदर की बाइक एक गौवंश से टकराकर खाईं में चली गई जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर कराह रहे थे। 


किसी राहगीर की सूचना पर पहुंचे 108 एम्बुलेंस के चालक योगेंद्र प्रताप सिंह व ईएमटी अरुण पाण्डेय ने घायलों को खाईं से निकलवा कर आनन-फानन में स्थानीय सीएचसी पहुंचाया जहां मौजूद चिकित्सक डॉ.ईमरान मोईद ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। स्थिति गंभीर देखते हुए उन्होंने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने