छपिया में तेज रफ्तार कार के सामने आया बाइक सवार, हवा में उड़ कर गिरा, मौत, एक गंभीर, सीसीटीवी में कैद हुए तस्वीरें


         वीडियो:  हवा में उड़ गए बाइक सवार 



गोण्डा:गौराचौकी मसकनवा मार्ग पर तेज रफ्तार से जा रही कार व बाइक का आमने सामने एक्सीडेंट हो गया। कार की ठोकर से बाइक सवार हवा में फुटबॉल के जैसे उड़ गया। जिसमे एक की मौत हो गई। जिसका वीडियो भी सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसमे स्पष्ट दिखाई देता है कि तेज रफ्तार से जा रही कार के सामने बाइक सवार एका एक आ जाता है जिससे वह हवा में उड़ जाता है।



मिली जानकारी के अनुसार छपिया थाना क्षेत्र के गौराचौकी मसकनवा मार्ग पर तेजपुर के पेट्रोल पम्प के पास कार और बाइक की आमने सामने उस समय टक्कर हो गई जब हथियागढ की ओर तेज रफ्तार कार आ रही थी वही भोपतपुर की तरफ बाइक जा रही थी।

स्थानीय लोगों के सूचना पर एम्बुलेंस के जरिए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया पहुंचाया गया । 


 प्रभारी निरीक्षक सतानंद पाण्डेय ने बताया कि खोड़ारे थाना क्षेत्र के रमवापुर गांव निवासी बाइक सवार मो नावेद पुत्र हसमत अली 24 वर्ष और बलरामपुर जनपद के सादुल्लानगर के उल्लाहपुर गांव निवासी गुलाम वारिस पुत्र नजर मोहम्मद 26  वर्ष दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए।



दोनों घायलों को सीएचसी छपिया पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने नावेद को मृत घोषित कर दिया। वही गुलाब वारिस को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार कर जिला मुख्यालय रिफर कर दिया गया है।

मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने