Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल व इण्टर परीक्षा परिणाम में छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। सीबीएसई बोर्ड की इण्टरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित हुआ। परिणाम में उत्तीर्ण होने की जानकारी होते ही छात्र छात्राओं मे खुशी छा गयी। 


लालगंज अर्न्तगत पं. नागेशदत्त पब्लिक स्कूल अझारा में सीबीएसई बोर्ड की इण्टरमीडिएट परीक्षा में छात्र छात्राओं की सफलता पर शिक्षकों में भी खुशी का माहौल बना देखा गया।


इस विद्यालय की छात्रा आकांक्षा शुक्ला ने 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। 



इसके साथ ही हर्षित मोदनवाल ने 90.6 प्रतिशत, अभिषेक वर्मा 90.4 प्रतिशत, शिवम वर्मा 90.4 प्रतिशत, आयुषी शुक्ला 90.2 प्रतिशत, उदित सिंह 90.2 प्रतिशत, आर्यन मिश्र 90 प्रतिशत, आदर्श श्रीवास्तव 89.8 प्रतिशत, शिवा द्विवेदी 88.8 प्रतिशत व सौरभ यादव ने 88.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम दस में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों मे अपना स्थान बनाया। 



वहीं इस विद्यालय के हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में श्रेयांश गिरि ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान बनाया है। इसके साथ ही रिया मौर्या, राज केसरवानी, सुमन श्रीवास्तव, कीर्ति, अथर्व सिंह, रिचल यादव, साक्षी त्रिपाठी, अनुराग वर्मा, सिद्धार्थ सिंह ने नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर विद्यालय के टॉप टेन मे अपना स्थान बनाया है।



 छात्र छात्राओं की सफलता पर प्रबंधक सुनीता मिश्रा, प्रकाशचंद्र मिश्र, रीमा मिश्रा, गौरव मिश्र, प्रधानाचार्य एसएन त्रिपाठी समेत शिक्षकों व कर्मचारियों ने खुशी जतायी है। वहीं आइन्सटीन पब्लिक स्कूल धधुआ गाजन के छात्र छात्राओं ने भी सीबीएसई बोर्ड की इण्टरमीडिएट परीक्षा में अव्वल आकर स्कूल का मान बढ़ाया है।



 विद्यालय के छात्र अर्पित सिंह ने 94.2 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय मे प्रथम स्थान बनाया है। वहीं विद्यालय की छात्रा तान्या मिश्रा को 93.8 प्रतिशत, तनिष्का ओझा को 93.6 प्रतिशत, सहस्त्रा यादव को 92.6 प्रतिशत, अंकुश कनौजिया को 87.6 प्रतिशत, शालू सिंह 87.6 प्रतिशत, स्नेहा वर्मा 87.2, प्रथमेश गुप्ता 86.8, जसवीर सिंह 86.2 व शिवानी ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय के प्रथम दस मेधावियों मे स्थान बनाया है। 



वहीं सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में आइन्सटीन स्कूल के बिटठल शुक्ल ने 95.8 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही साम्भवी गुप्ता, सृष्टि सिंह, प्रखर त्रिपाठी, अंशू विश्वकर्मा, आदर्श मौर्य, शिवम, अदिति सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह व शुभ त्रिपाठी ने नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर स्कूल के टॉप टेन मेधावियों मे अपना स्थान बनाया है। 



छात्र छात्राओं की सफलता पर विद्यालय की निदेशिका श्रुति शुक्ला, संरक्षक विभवभूषण शुक्ल, प्रधानाचार्य मनोज ओझा, राकेश पाल त्रिपाठी, महेन्द्र पाठक, आशुतोष पाण्डेय, योगेन्द्र शुक्ल आदि ने खुशी जतायी है। 



इधर ईशान पब्लिक स्कूल शुकुलपुर सांगीपुर के बच्चों हिमांशु वर्मा, मान सिंह, शिवांशी वैश्य, दीपिका मिश्रा, मो. परवेज ने परीक्षा मे अव्वल अंक हासिल कर स्कूल का मान बढ़ाया है। प्रबंधक डा. प्रशान्त शुक्ल, निदेशिका रीमा मिश्रा, प्रधानाचार्य संदीप वैश्य, वैभव शुक्ल आदि ने खुशी जतायी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे