सेंट जेवियर्स के हाईस्कूल और इंटर के बच्चों में लहराया परचम | CRIME JUNCTION सेंट जेवियर्स के हाईस्कूल और इंटर के बच्चों में लहराया परचम
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सेंट जेवियर्स के हाईस्कूल और इंटर के बच्चों में लहराया परचम

Top Post Ad



 






वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़: सेंट जेवियर्स के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की सीबीएसई बोर्ड अच्छा अंक प्राप्त करके अपने स्कूल एवं परिवार का नाम रोशन किया है। शुक्रवार को परीक्षा परिणाम जैसे ही आया स्कूल में खुशी का माहौल छा गया। 


आयान सरोज ने पचासी 85.0, नैंसी द्विवेदी ने 84.8, अश्वनी कुमार सिंह ने 83.8, अवनी पांडेय 82.4,अहमद ने 82, वंदिता पांडे ने 81.4, युवराज प्रताप सिंहने 81, श्रेया मिश्रा 80.8,अनुराग गुप्ता ने 79.6 आराध्या पांडेय ने 79.4 प्राप्त किया।


 इसी तरह हाई स्कूल की परीक्षा में समीर विश्वकर्मा ने समीर विश्वकर्मा ने 95.2, अंशिका सिंह 94.4, श्रद्धा शर्मा ने 91.1, अंतर गुप्ता  90.3,नैन्सी यादव 89.8, सौरव यादव 89.7, गौरव यादव ने 89.1, खुशी यादव 88.1,साक्षी सिंह 87.2, शौर्य प्रताप सिंह87.1प्राप्त किया।


 हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में अच्छा अंक प्राप्त करने वाले एवं सफल सभी विद्यार्थियों को प्रबंधक संजीव कुमार सिंह  एवं सह प्रबंधक संतोष द्विवेदी तथा प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार पांडे ने बधाई देते हुए उनके सफल जीवन की कामना की है।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com