कर्नलगंज:सुलह के लिए ससुरालीजन बना रहे दबाव



ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज, गोंडा। कोतवाली में दर्ज दहेज प्रथा के मुकदमे में  ससुरालीजनों द्वारा नवविवाहिता पर सुलह का दबाव बनाया जा रहा है। जिससे परेशान पीड़िता ने एसपी से शिकायत की है।


  कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के नारायनपुर मांझा निवासिनी बिट्टा देवी पुत्री राम नारायन ने पुलिस अधीक्षक को पत्र दी है। जिसमें कहा कि उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसे तरह-तरह की प्रताड़ना देकर घर से निकाल दिया।


 जिस पर उसने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराई थी, जिसकी विवेचना चल रही है। आरोप है कि ससुरालीजन उसे सुलह करने के लिए जानमाल की धमकी दे रहे हैं।


 प्रभारी कोतवाल गोविन्द कुमार का कहना है कि वे अभी तीन दिन पूर्व आए हैं उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने