रजनीश/ ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज, गोंडा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र की एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसका शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है।
कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत चचरी पुलिस चौकी क्षेत्र के गुमदहा गांव निवासी रामू की 35 वर्षीय पत्नी रुमा का शव बुधवार को संदिग्ध परिस्थियों में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया। अनिल पुत्र जग प्रसाद निवासी ग्राम गुमदहा द्वारा पुलिस को सूचना देकर बताया गया कि गया उसके छोटे भाई की पत्नी रूमा फांसी लगा ली है, जिससे उसकी मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जाँच की जा रही है तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ