इटियाथोक:कटीले तार में फंसकर हिरन हुआ जख्मी



आर पी तिवारी

इटियाथोक गोंडा: इटियाथोक विकासखंड के ग्राम पंचायत करुवापारा पंचायत के समीप खेत में लगे कटीले तार में फंसकर एक किरन जख्मी हो गया ।


स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी मौके पर पहुंचे वन दरोगा सुभाष यादव व वनरक्षक स्वामीनाथ वर्मा ने चिकित्सक बुलाकर इलाज कराया श्री यादव ने बताया की हिरन की हालत में सुधार होने के बाद जंगल में छोड़ दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने